- Advertisement -
देहरादून : देहरादून में एक बार फिर से इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले हुए। कइयों को चौकी प्रभारी बनाया गया। बता दें कि बीती शाम एसएसपी खंडूरी ने आठ थानों के थानेदारों को बदल दिया है। देहरादून के छह थानों में प्रशिक्षु डीएसपी और दो थाने मसूरी में इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्र शर्मा और प्रेमनगर में दारोगा कुलदीप पंत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देहरादून एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने दारोगा, इंस्पेक्टर और प्रशिक्षु डीएसपी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि जिन 6 थानों में प्रशिक्षु डीएसपी को प्रभारी थानेदार बनाये गए, वह स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। उन थानों में पुराने थानेदार भी फिलहाल उन्हीं थानों कार्यरत रहेंगे। लेकिन सभी प्रशिक्षु डीएसपी ट्रेनिंग तक उन थानों के सभी कामकाज स्वतंत्र रूप से संचालित करेंगे।