देहरादून : अपने घर का सपना दिखाकर आम लोगों से करोड़ों रुपए हड़पने वाले पुष्पांजलि बिल्डर रियल एंड इंफ्राटेक के मालिक दीपक मित्तल और राखी मित्तल के विरूद्ध इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी किये जाने और पासपोर्ट निरस्त किये जाने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पत्राचार किया। बता दें कि आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल समेत सहयोगियों पर फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखधड़ी करने का आरोप लगा है। दोनों ने मिलकर कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया और दुबई फरार हो गए हैं। दीपक मित्तल की धोखाधड़ी का शिकार हुए आम लोग इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं अब देहरादून पुलिस दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इन-इन थानों में दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज
आपको बता दें कि पुष्पांजलि रिएल्मस एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार और मित्तल राखी मित्तल (पत्नी दीपक कुमार मित्तल) निवासी 169/2 बुक्स एवं वुडन एनक्लेव राजपुर रोड के विरुद्ध थाना राजपुर में 1. मु0अ0स0 93/2020 धारा 406/420/120बी भादवि, डालनवाला में 2-मुकदमा अपराध संख्या 86/21 धारा 406/420/120बी भादवि, 3-मुकदमा अपराध संख्या 112/20, धारा 406/420/120बी भादवि , 4-मुकदमा अपराध संख्या 179/20 धारा 406/420/120बी भादवि, 5-मुकदमा अपराध संख्या 178/20 धारा 406/420/120बी भादवि, 6-मुकदमा अपराध संख्या 167/21 धारा 406/420 भादवि।
थाना रायपुर 7-मुकदमा अपराध संख्या 88/21 धारा 406/420/120बी भादवि क्षेत्र में ऑर्चिड पार्क और एमिनेंट हाइट्स के नाम से फ्लैट्स/हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण कर लोगों को उसमें फ्लैट दिलाने के एवज में धोखाधड़ी और पैसों का गबन करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
दोनों आरोपी भागे दुबई
पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी दीपक कुमार मित्तल पुत्र अश्वनी कुमार मित्तल और राखी मित्तल पत्नी दीपक कुमार मित्तल, निवासी 169/2 बुक्स एवं वुडन एनक्लेव राजपुर रोड, देहरादून जो वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं. दोनों आऱोपियों की गिरफ्तारी और बयान लिया जाना शेष है। दोनों आरोपियों की एलओसी 14 अक्टूब 2020 को जारी हो चुकी है. दोनों आरोपी अभी तक दस्तयाब नहीं हुए हैं। आरोपी दुबई भाग गये हैं। जिस कारण उनको वारंट की तामील किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
पासपोर्ट निरस्त करने के लिए संबंधित कार्यालय में किया पत्राचार
बता दें कि आज शनिवार को देहरादून एसएसपी ने दोनों आऱोपी दीपक मित्तल और राखी मित्तल को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण एवं बयान के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इन्टरपोल (INTERPOL) को पत्राचार किया गया है और साथ ही दोनों आरोपियों के पासपोर्ट को निरस्त करने के लिए संबंधित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को पत्राचार किया है, जिससे आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा सके।