- Advertisement -
देहरादून : एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने डेढ़ करोड़ की ठगी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
ठग बेरोजगार युवकों को टारगेट कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी ने आर्मी में क्लर्क /जीडी पद पर नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर डेढ़ करोड़ की ठगी की थी। संयुक्त टीम ने आरोपी अंकुर कुमार बल्लीवाला चौक से गिरफ्तार किया। एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की और एक आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के पास से फर्जी डॉक्यूमेंटस ,02 मोबाइल एसटीएफ़ ने बरामद किए। गैंग के अन्य सदस्यों की तालाश जारी है। एसटीएफ आरोपी से लगातार पूछताछ-कर रही है।