देहरादून : भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन शुरु हो गया है। भाजपा जल्द प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसी खबर है कि कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट लगभग फाइनल कर दी है। बैठकों का दौर जारी है। दिग्गजों की दून से दिल्ली की दौड़ जारी है। बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बयान देते हुए कहा कि कल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी ।बीजेपी चुनाव संचाल समिति की भी बैठक शनिवार को बैठक होगी जिसमे प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जाएगा।
मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर हाईकमान से मुलाकात करेंगे और टिकट बंटवारे को लेकर मंथन किया जाएगा। मदन कौशिक ने जानकारी दी कि बीजेपी पार्टिलमेंटर्नी बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने की खबर पर मदन कौशिक ने बयान दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि किशोर उपाध्याय अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व से यदि किशोर प्रभावित होते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत है।