देहरादून : कोरोना के कहर के कारण सरकार ने सभी पार्क और जू बंद करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन कोरोना का कहर कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बीते दिनों जू और पार्क खोलने के आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर शनिवार सुबह 5 बजे राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क आमजन के लिए खुलने जा रहा है जिसमे एक बार फिर से युवा कसरत और बड़े बुजुर्ग घूम सकते हैं। लेकिन शर्तों के साथ। बिन मस्क के पार्क में प्रवेश निषेध है और साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग भी करने के भी आदेश सरकार ने दिए गए हैं। अभी पार्क में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक 4 घंटे और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक 3 घंटे तक पार्क में घूमने बैठने की अनुमति होगी।
बता दें कि बीते दिनों कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने दून मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर शहर के मुख्य गांधी पार्क को फिर सैर के लिए खोलने की मांग की। क्योंकि इस पार्क में अधिकतर महिलाएं औऱ बुजुर्ग सैर करने आते हैं। मेयर ने कहा कि पार्क में साफ सफाई के आदेश दे दिए हैं। सैनिटाइजेशन के साथ ही फागिंग कराई जाएगी। महापौर ने निगम अधिकारियों को गांधी पार्क के गेट पर दो गार्ड तैनात करने समेत गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाने और हाथों का सैनिटाइजेशन कराने के बाद पार्क में प्रवेश करने देने के निर्देश दिए। पार्क में सैर के अलावा अन्य किसी कार्य की मंजूरी नहीं मिलेगी।