देहरादून में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में वहीं ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है। CM तीरथ सिंह रावत ने भी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में होने की बात कही है। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए जा रहे हैं। वहीं इस बीच देहरादून DM ने देहरादून और ऋषिकेश के कई आँक्सीजन एजेंसियों और सप्लायर्स के नंबर जारी किए हैं जिनको फोन घुमाने पर आपको ऑक्सीजन मिल जाएगी।