देहरादून : देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में नदी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से आस पास हड़कंप मच गया। लोगों ने शव पड़े होने की सूचना राजपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजुपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आस पास छानबीन की।
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान प्रवीन भंडारी पुत्र नरेंद्र भंडारी निवासी ग्राम शेरा, सहस्त्रधारा, थाना राजपुर, उम्र 20 वर्ष के रूप में की। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक वाहन चालक था और वो 29 सितंबर की रात 8 बजे घर से निकला था। पुलिस ने मौत के कारणों की जानकारी के लिए मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में जांच की जा रही है कि आखिर युवक वहां कैसे आया और क्या किसी ने उसकी हत्या कर उसे वहां फेंका है।