देहरादून : दून शहर में शाम के समय भारी जाम देखने को मिल रहा है। कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां घूमने आने लगे हैं। शाम के समय देहरादून में भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। देहरादून शहर और जाम का वैसे तो चोली-दामन का साथ है। वहीं बीती शाम ढालवाला में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वहीं इसकी शिकायत डीआईजी तक पहुंच गई और फिर चौकी प्रभारी पर एक्शन लिया गया.
आपको बता दें कि ढालवाला क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र नीरू गर्ग ने ढालवाला के चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम के समय डीआइजी के पास शिकायत पहुंची कि ढालवाला में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा। डीआइजी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की है।