देहरादून : कोरोना के कहर के बीच बुधवार को सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन में नजर आए। आज दोपहर सीएम तीरथ सिंह रावत निरीक्षण करने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। सीएम ने कोरोनेशन में चिकित्सा व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को जरुरी व्यवस्थाओं को पूरी करने और मौजूदा हालातों को देखते हुए हर व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। बता दें कि इससे पहले सीएम अचानक सचिवालय जाते वक्त अचानक रायपुर की ओर मुड़ गए और बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे रायपुर स्पोट्र्स स्टेडियम में बने कोविड सेंटर में पहुंच गए। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले सीएम सिनर्जी अस्पताल में ऐसे ही औचक निरीक्षण कर चुके हैं।