देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में साइबर ठगों ने अपना जाल बिछाया हुआ है। आए दिन ठग नए नए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला देहरादून से है जहां साइबर ठगों ने एक अधिकारी की पत्नी को शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी की पत्नी से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है। वहीं पीड़ित ने राजपुर थाना पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पत्नी ने कुछ आनलाइन सामान मंगवाया था। पसंद न आने पर उन्होंने सामान वापस लौटा दिया, लेकिन पैसे वापस नहीं आए। पैसे की वापसी के लिए उन्होंने गूगल से कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। 24 मार्च को फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हुई। थोड़ी देर बाद पत्नी के मोबाइल पर फोन आया। व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताया औऱ पैसे रिफंड के नाम पर आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम निकल गई।
वहीं अब पुलिस को इसकी तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है कि आखिर ये जाल कहां से बना जा रहा है और इसके पीछे कौन हैं।