Dehradun : देहरादून ब्रेकिंग : शिवालिक इंस्टीट्यूट में दो छात्र कोरोना पॉजिटिव, छात्रों के साथ खूब घूमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग : शिवालिक इंस्टीट्यूट में दो छात्र कोरोना पॉजिटिव, छात्रों के साथ खूब घूमा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
uttarakhand corona

uttarakhand coronaदेहरादून में लोग लापरवाह हो चले हैं। कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। आए दिन देहरादून में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कई दिन तो 500 से ज्यादा मामले भी सामने आए हैं। वहीं लापरवाही का आलम देखने को मिला प्रेमनगर के शिवालिक इंस्टीट्यूट शीशम बाड़ा (सिंहनी वाला) में जहां के 2 छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं इसके बाद छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है।

इस मामले पर प्रबंधक का कहना है कि उन्हें इसकी जानकरी नहीं है कि उनके विद्यालय में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस बात को लेकर कॉ़लेज प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आए जबकि देशभर में कोरोना का कहर जारी है और लोगों में भय है। सरकार की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग दिन रात जाग कर अपनी सेवाएं दे रहा है शिवालिक इंस्टीट्यूट में सारे मानक दरकिनार कर विद्यालय प्रशासन इससे अनभिज्ञता जता रहा है। जानकारी मिली है कि छात्र

Share This Article