देहरादून: एसएसपी ने थाना क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी को बढ़ाने और फील्ड में नियुक्त कर्मचारियों पर काम के दबाव को कम करने के लिए नया फार्मूला निकाला है। उन्होंने पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया गया है।
जनपद के विभिन्न थानों में कार्य की अधिकता व उसके कारण पुलिसकर्मियों पर बढ़ रहे दबाव को कम करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस कार्यालय देहरादून की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त 25 पुरूष और महिला आरक्षियों को पुलिस कार्यालय से हटाकर नगर व देहात क्षेत्र के विभिन्न थानों में नियुक्त किया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिसकर्मियों के ऊपर से कार्य के दबाव को कम करने और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, लेकिन कार्य के प्रति उदासीनता और अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी चाहे वह फील्ड में नियुक्त हो या कार्यालय में उसे अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर अपना शत-प्रतिशत देना होगा।