देहरादून: दून पुलिस ने गाय को काटने के लिए ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पटेलनगर प्रभारी प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। पुलिस को बलूनी पब्लिक के पीछे मोरोवाला रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोका, लेकिन वह रोकने के बजाय दूसरे रास्ते से भागने लगा।
पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। कार में दो लोग सवार थे। वाहन के भीतर एक एक गाय सीट को फोल्ड कर ठूंसी गई थी। कार की डिग्गी में 1 नम्बर प्लेट, एक कुल्हाडी, 1 गंडासा बरामद हुआ है। दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास एक-एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त जिसान और इकराम ने पूछने पर बताया कि हम लोग गाय, भैंस के मांस का व्यापार करते हैं। सडकांे पर अवारा पशुओं को रात्रि के समय गाड़ी में भरकर इनको काटते हैं और फिर मांस बेचते हैं।