साइबर ठगों ने बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर एक युवक से 2.50 लाख रुपए ठग लिए। साइबर ठगों ने पहले युवक को व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसाया। जिसे लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 2.50 लाख की ठगी
मामले को लेकर शुभम धीमान निवासी जीएमएस रोड ने वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शुभम ने बताया कि उसे 24 अप्रैल को व्हॉट्सएप पर मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को कॉइन चेन कंपनी का अधिकारी बताया था। मैसेज करने वाले ने युवक को झांसा दिया कि अगर वो बिटकॉइन में निवेश करेगा तो मोटा मुनाफा मिलेगा।
मुनाफा दिखाकर बनाया ठगी का शिकार
पीड़ित शुभम उसके झांसे में आ गया और 50 हजार रुपए ठगों के खाते में जमा करा दिए। शुभम को जब वेबसाइट पर कुछ मुनाफा दिखाया गया तो वह लालच में आ गया। जिसके बाद शुभम ने ठगों के कहने पर और रुपए भी जमा करा दिए। शुभम ने बताया की वेबसाइट पर गौरव और मीना भानू नाम की एक महिला ने उसकी आईडी बनाई थी।
लगातार पीड़ित शुभम को पहले मुनाफा दिखाया जाने लगा। लेकिन पैसा उसके खाते में कभी नहीं मिला। इस तरह जब पीड़ित ने ढाई लाख रुपए गंवा दिए तो समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर होशियार सिंह रावत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।