दीपावली के खास मौके पर सभी कंपनी अपने कर्मचारियों को तोहफे देती है लेकिन पंचकूला में एक कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा खास तोहफा दिया कि सभी कर्मचारी खुशी से झूम उठें।
दरअसल, पंचकूला में एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दीपावली के तोहफे में कारें गिफ्ट की हैं। कंपनी के मालिक एम के भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। कंपनी के मालिक भाटिया का कहना है कि उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी नहीं बल्कि उनके लिए स्टार हैं। दिवाली पर उन्होंने अपनी कंपनी के 12 स्टार सेलिब्रिटी को टाटा पंच कार तोहफे में दे दी।
38 कर्मचारियों के भी गिफ्ट करेंगे कार
वहीं कंपनी के मालिक ने कहा कि उनकी कंपनी मिस्टकार्ट फार्मा आज उनके वहां काम करने वाले कर्मचारियों की वजह से ही बड़े मुकाम तक पहुंची है। इसलिए उन्होनें इस दीपावली अपने कर्मचारियों को कोई शानदार गिफ्ट देने का मन बनाया और कार गिफ्ट की। उन्होनें अपने 12 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है जल्द ही वह 38 और कर्मचारियों को भी कारें गिफ्ट करेंगे।
कई कर्मचारियों को नहीं आती ड्राइविंग
इन कर्मचारियों में ऑफिस बॉय मोहित भी शामिल हैं जिसे कार गिफ्ट की गई है। ये गिफ्ट पाकर कर्मचारी भी काफी हैरान है। कई कर्मचारियों को कार चलानी भी नहीं आती। कार पाकर सभी कर्मचारी काफी खुश हैं।