हिमाचल में इस साल बारिश ने काफी कहर मचा रखा है। वहीं बीते दिनों कालका-शिमला नेशनल हाईवे में एक बार फिर भूस्खलन आने से रास्ता बंद हो गया था वहीं आज फिर वहां अत्यधिक मात्रा में चक्की मोड़ के पास भूस्खलन आ गया है। जिसके कारण फिलहाल फोरलेन के खुलने की संभावना नहीं है।
मुख्य बिंदु
अचानक गिरा काफी मलबा
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर तक सड़क के दोनों ओर से मलबा को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान अचानक से वहां पहाड़ी से मलवा आना शुरू हो गया। लगातार मलबा आने से कालका शिमला रेलने लाइन को भी खतरा पैदा हो गया है। बता दें कि जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ है उससे करीब 500 मीटर की दूरी पर रेलवे की लाइन गुजर रही है।
ब्रेड व दूध की सप्लाई ठप
वहीं बार-बार भूस्खलन की वजह से कालका- शिमला नेशनल बाईवे बंद हो गया है और सोलन- शिमला के लिए ब्रेड व दूध की सप्लाई भी ठप हो गई है।