उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने पहाड़ों में कहर बरपाया हुआ है. चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते कई वाहन मार्ग पर ही फंस गए हैं.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास आया मलबा
भारी बारिश के बाद कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते कई वाहन मार्ग पर ही फंस गए हैं. इसके अलावा नन्दप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे बन्द होने के कारण वाहनों की आवाजाही नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से करायी जा रही है.
वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहे वाहन
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नन्दप्रयाग और चमोली के बीच भारी भूस्खलन होने के कारण आज सुबह से ही 2 स्थानों पर अवरूद्ध हो गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वाहनों को कतारबद्ध करते हुए नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से चमोली के लिए भेजा जा रहा है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
बता दें चमोली में हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण पहाडों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. पुलिस ने मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रियों से आवाजाही करने की अपील की है. बता दें मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को बागेश्वर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है.