सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकरों की मौत का आंकड़ा बढ़कर नौ पहुंच गया है। जबकि रेस्क्यू टीम अभी तक 11 ट्रैकर्स को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी है। हादसे में ट्रैकर्स दल के चार सदस्यों की खोज अभी जारी है। मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें सामने आ रही है।
सहस्त्रताल ट्रैक नौ ट्रैकर्स की मौत
बता दें 29 मई को 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा। तीन जून को वह सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए थे। वहां अचानक मौसम खराब होने और कोहरा होने के कारण ट्रैकर वहीं फंस गए। जिस वजह से सभी को पूरी रात ठंड में बितानी पड़ी।
चार सदस्यों का रेस्क्यू जारी
प्रशासन की ओर से दी जानकारी के अनुसार दो अन्य ट्रैकर्स नजदीकी बेस कैंप में सुरक्षित थे, जो नजदीकी रोड हेड सिल्ला गांव के लिए पैदल निकल चुके हैं। घटनास्थल से शवों को भी निकाला जा चुका है। इस हादसे में 22 सदस्यों वाले ट्रैकर्स दल के बाकी चार सदस्यों की खोज एवं बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
दोपहर बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर रेस्क्यू अभियान में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जमीनी रेस्क्यू टीमों को तेजी से आगे बढ़ने को कहा है। लगभग 35 किमी लंबे इस दुरूह हिमालयी ट्रैक पर घटनास्थल तक पहुंचने में रेस्क्यू टीमों को कुछ समय लग रहा है। जमीनी रेस्क्यू टीमें दो विपरीत दिशाओं से घटनास्थल की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं।