highlightPithoragarh

चट्टान के नीचे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के ओलियागांव केएक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में चट्टान से नीचे गिरा हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताई है।

चट्टान के नीचे मिला युवक का शव

गणाई गंगोली के ओलियागांव निवासी सूरज (40) पुत्र स्व. सुजान सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में चट्टान से नीचे गिरा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

आठ फरवरी से लापता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक सूरज आठ फरवरी से लापता था। काफी खोजने के बाद जब वो नहीं मिला तो परिजनों ने आठ फरवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। पांच दिन बाद सोमवार को उसका शव चट्टान के नीचे मिला।

बेटे की मौत के बाद बूढ़ी मां बदहवास

बताया जा रहा है कि सूरज के भाई की आठ महीने पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद से सूरज ही अपनी मां का इकलौता सहारा था। लेकिन सूरज की मौत के बाद से बूढ़ी मां बदहवास है। परिजनों ने सूरज की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। वहीं एसपी लोकेश्वर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button