राजस्थान में पुलिस ने ऑनलाइन लेडिज अंडर गारमेंट्स सप्लाई करने वाली कंपनी से 15 लाख महिलाओं के पर्सनल डेटा चुराकर इस्लामिक देशों में बेचने की धमकी देने की बात कहकर पैसे मांगने वाले हैकर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी संजय सोनी उदयपुर का रहने वाला है जो कुछ अन्य हैकर्स के साथ मिलकर गारमेंट्स कंपनी से जुड़ी महिलाओं की पर्सनल डिटेल जैसे उनके नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्म तिथि और साइज चुराता था और उसके बाद कंपनी को ब्लैकमेल कर पैसे भी हड़प रहा था।
सर्वर हैक कर चुराया डेटा
जानकारी के अनुसार इस संबंध में अंडर गारमेंट्स कंपनी के पदाधिकारी उमेश विजय ने एसओजी में रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी से 92 लाख कस्टमर जुड़े हुए हैं। 24 अप्रैल को उनकी कंपनी को किसी हैकर ने ई-मेल किया कि आपके सर्वर को हैक करके 15 लाख लोगों का डेटा चुरा लिया गया है। उसके बाद 16 मई को एक ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया कि 15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा इस्लामिक देशों में भेजा जा रहा है। जिसके बाद इस पूरे मामले में एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ की मॉनिटरिंग में कार्रवाई की गई है।
हैकर ने ई-मेल भेजकर मांगे पैसे
वहीं 25 मई को फिर हैकर ने सिस्टम की कमजोरी बताते हुए कंपनी को ई- मेल भेजकर पैसे की डिमांड की। अगले दिन कंपनी से भेजे गए ई-मेल को भी ट्विट कर दिया। इस बीच इसी ही ट्विटर धारक ने रेलवे के ग्राहकों के बारे में लिखा कि हिन्दू लड़कियों का डेटा इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है।
एसओजी ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं रिपोर्ट में कंपनी ने आरोप लगाया कि आरोपी ग्राहकों के डेटा को हिन्दू लड़कियों का डेटा बताकर इस्लामिक देशों में भेजने की बात कहकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं जब आरोपी हिंदू महिलाओं को सर्तक रहने की सलाह दे रहा था तभी अकाउंट की जांच करती हुई एसओजी टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद के अकाउंट पर राष्ट्रवादी बताकर दिनभर विवादित पोस्ट शेयर कर रहा था।