फेमस सिंगर दर्शन रावल(Darshan Raval Wedding) शादी के बंधन में बंध गए है। सिंगर नेअपनी बेस्टफ्रेंड धरल सुरेलिया को अपना जीवनसाथी चुना है। सोशल मीडिया पर दर्शन ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर कीं। जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी की इन तस्वीरों को देखकर लोग सिंगर को बधाई दे रहे है। तो वहीं कुछ फैंस ऐसे है जिनका सिंगर की शादी से दिल टूट गया है।
दर्शन ने गुपचुप रचाई शादी (Darshan Raval Wedding)
दर्शन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शादी की तस्वीरें साझा की। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “मेरी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर।” इस पोस्ट पर उनके फैंस और सिलेब्रिटीज़ उन्हें बधाई दे रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु, जन्नत जुबैर, मुक्ति मोहन, महिमा मकवाना, जस्सी गिल, हार्डी संधू, अपारशक्ति खुराना और नेहा शर्मा समेत कई सितारों ने उनकी खुशी में अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

कौन हैं दर्शन रावल की दुल्हनिया धरल सुरेलिया?
सिंगर Darshan Raval की शादी के बाद उनकी दुल्हनिया धरल सुरेलिया कि हर जगह चर्चा हो रही है। लोग जानना चाहते है कि आखिर वो हैं कौन और क्या करती है। दरअसल धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
शादी की तस्वीरें देख टूटा फैंस का दिल
जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया। दर्शन ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में शादी की फोटोज देखकर फैंस हैरान रह गए। दर्शन की शादी की तस्वीरें देखकर उनके कई फैंस का दिल टूट गया। कुछ फैंस ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि उन्हें दर्शन की शादी की खबर से झटका लगा है।
कई हिट सॉन्ग दे चुके हैं सिंगर
30 वर्षीय दर्शन रावल एक जाने-माने सिंगर, कंपोजर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में कई हिट गाने दिए हैं। 2014 में ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के रनरअप बनने के बाद उन्होंने ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘लव आजकल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। उनके म्यूजिक एल्बम भी काफी लोकप्रिय रहे हैं।