उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दी सौगात दी है। सीएम धामी के अनुमोदन के बाद राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।
धामी सरकार ने चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। अब महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ये महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा। 31 अक्टूबर तक का महंगाई भत्ता एरियर के रूप में मिलेगा। जबकि नवंबर से ये वेतन के साथ ही मिलेगा।
आपको बता दें कि कैबिनेट में महंगाई भत्ता पर फैसला लेने का अधिकार सीएम धामी के ऊपर छोड़ा था।