Big NewsChampawat

साइबर अपराधियों के हौंसले बुलंद, डीएम की ही बना दी फेक व्हाट्सएप आईडी, मांग रहे पैसे

साइबर अपराधियों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना दी। जिसके बाद अधिकारियों, कर्मियों, परिचित व्यक्तियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।

साइबर अपराधियों ने डीएम की ही बना दी फेक व्हाट्सएप आईडी

साइबर अपराधियों ने डीएम चंपावत के जिलाधिकारी की ही की फेक व्हाट्सएप आईडी बना दी। जिसके बाद कई लोगों से पैसे की मांग की गई है। इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा पुलिस साइबर सेल चंपावत में तत्काल शिकायत की गई है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसो की मांग की जा रही है।

मैसेज के झांसे में न आएं अधिकारी

जिलाधिकारी ने इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की जिले के अधिकारियों और आम लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो, वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

डीएम ने की आमजन से सतर्क रहने की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज आता है या फिर रूपयों की मांग की जाती है तो मैसेज के अनदेखी करें। उन्होंने कहा कि उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें तथा इसकी शिकायत तत्काल साइबर पुलिस सेल में करें। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा साइबर पुलिस सेल में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button