Uttarakhand : CS बोलीं, जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ हो काम, सड़क हादसों पर मजिस्ट्रीयल जांच के बिना मिलेगी राहत राशि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CS बोलीं, जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ हो काम, सड़क हादसों पर मजिस्ट्रीयल जांच के बिना मिलेगी राहत राशि

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CS बोली ने कहा जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ हो काम

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सड़क सुरक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होंने परिवहन, लोक निर्माण, वित्त एवं सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड को जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ कार्य करने की नसीहत दी है।

जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ हो काम

सीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि संबंधित अधिकारी तत्काल विभिन्न थाना चौकियों में बन्द वाहनों को प्रत्येक जनपद में शहर के नजदीक स्थान चिन्हित करते हुए एक साथ रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को जनपदों में इस सम्बन्ध में भूमि चिन्हीकरण, हस्तान्तरण के निर्देश दिए।\

नियमित रोड सेफ्टी ऑडिट करवाने के दिए निर्देश

सीएस ने लोक निर्माण विभाग को प्रोफेशनल एजेंसी के माध्यम से नियमित रोड सेफ्टी ऑडिट करवाने, परिवहन विभाग को ऑनलाइन चालान व्यवस्था मजबूत करने, शिक्षा विभाग को पाठ्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता को शामिल करने, गुड समेरिटन योजना को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

राहत राशि देने के लिए मजिस्ट्रीयल जांच की जरुरत नहीं : CS

मुख्य सचिव ने कहा कि राहत राशि की हकदारी के लिए अब मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि के लिए 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित है। उन्होंने अधिकारियों को क्रैश बैरियर की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी ऑडिट के भी कड़े निर्देश दिए।

CS ने दिए क्रैश बैरियर के एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश

राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को अन्य देशों में क्रैश बैरियर के स्थान अन्य आधुनिकतम टेक्नॉलॉजी व बेस्ट प्रैक्टिसिज का अध्ययन कर राज्य में लागू करने एवं निर्धारित डेडलाइन पर अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की मैपिंग कर स्पीड ब्रेकर, क्रैश बैरियर के एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।