देहरादून : उत्तराखंड में बढ़ते आर्थिक अपराध को देखते हुए पुलिस विभाग ने साइबर थाना की तर्ज पर आर्थिक अपराध थाना खोलने की योजना बनाई गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे पहले एसटीएफ में आर्थिक अपराध यूनिट का गठन कर लिया गया है। वर्तमान में यूनिट 26 मुकदमों की विवेचना कर रही है।
आपको जैसे ज्ञात है कि उत्तराखंड में साइबर अपराध दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन ठग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं और मासूमों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब तक कई लोग इसका शिकार हो चुके हैंं। कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा चुके हैं। वहीं इसी पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड में अपराध थाना खोलने की जरुरत है जिसको देखते हुए पुलिस विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा है औऱ साथ ही एसटीएफ में आर्थिक अपराध यूनिट का गठन कर लिया गया है जिससे ऐसी ठगी और अपराध पर लगाम लगेगा।