पिथौरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र के आस पास बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां बता दें कि पिथौरागढ़ नगर पालिका में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आज और रविवार को सम्पूर्ण बंदी का फैसला लिया या है। बता दें कि इसमे व्यापारियों की भी सहमति थी। शुक्रवार को क्षेत्र जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की पुलिस-प्रशासन के साथ हुई बैठक थी जिसमे सप्ताह में दो दिन यानी की शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण बंदी का निर्णय लिया गया।बता दें दो दिन की बंदी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें पालिका क्षेत्र में लोगों के सैंपल लेंगी।
इसी फैसले के तहत आज शनिवार को बंदी के कारण को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। पिथौरागढ़ नगरीय क्षेत्र में सारी दुकानें बंद रहीं। धारचूला, मुनस्यारी सहित कई अन्य स्थानों से वाहनों की आवागमन कम रहा। सिर्फ आवश्यक सामग्री जैसे मेडिकल स्टोर, सब्जी-फल और दूध की दुकानें खुली रहीं।
व्यापारियों का कहना है कि दो दिन की बंदी से जरुर कोरोना की चैन टूटेगी। बता दें कि व्यापारियों ने सर्दियों के मौसम में सख्ती बढ़ाने और बरात में शामिल होने वालों की संख्या कम करने की मांग की। बता दें कि पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए 2 जनवरी से 48 घंटे तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है।