हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी है। एक के बाद एक संतों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। बता दें कि एसीएमओ डॉ. पंकज कुमार जैन सहित चार स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए। 11 संतों समेत एक पुलिसकर्मी, बाल विकास कार्यालय में तैनात के महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित कर्मचारियों को टीके की दोनों डोज लगी थी। वहीं, चार गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार जिले में सोमवार को 678 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें श्री पंचायत अखाड़ा निरंजनी के छह, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के तीन, श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े और श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में एक-एक संत संक्रमित पाए गए हैं।आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 20, भेल में 17, सप्तसरोवर में 10, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर नौ, शिवालिक नगर में आठ, मायापुर में छह, योग ग्राम में पांच, डिफेंस कॉलोनी रुड़की में पांच संक्रमित मिले हैं। अखाड़ों में 200 संतों के आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि 20 हजार 359 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।