Dehradunhighlight

जल्द खत्म होगा कोरोना महामारी का दौर, इस महीने आएगी वैक्सीन : CM त्रिवेंद्र रावत

CM TRIVENRDA SINGH RAWAT

देहरादून :  कोराना वायरस के महामारी का दौर जल्द समाप्त होगा। जी हां क्योंकि वैक्सीन आने के बाद इस वायरस को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इसकी जानकारी दी है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन सिंह ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस साल के अंत यानी दिसम्बर तक कोराना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी।

मुख्यमंत्री का कहना है कि जब वैक्सीन आ जाएगी तो उत्तराखंड को एक साथ 1 करोड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएगी लेकिन इस बात की तैयारियां की जा रही है। प्राथमिकता के साथ ठीक तरीके से वैक्सीनेशन हो जाएं इसकी रणनीति बनानी है। वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव का अमित नेगी का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा एक रोड़ मैप तैयार करने के लिए कहा गया है कि किस तरह वैक्सीन जनता को दी जाएगी। हर 15 दिन में इसको लेकर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। एक प्रोटोकाॅल भी इसको लेकर बनेगा और एक साॅफ्टवेयर भी इसके लिए तैयार होगा कि कहां पर वैक्सीन दी जा रही है। यहां तक कि सबसे पहले केेंद्र सरकार के द्धारा तय किया गया है कि फं्रट लाईन वरियर में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएंगी।

https://youtu.be/GVJ8VcCE4pE

 

Back to top button