हरिद्वार : हरिद्वार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कुंभ के बाद मामलों में उछाल आया है। ड्यूटी कर लौटे कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं शनिवार को बड़ी खबर लकसर से है। जी हां बता दें कि लकसर क्षेत्र में कोरोना का कहर लागातार जारी है। आज शनिवार को लकसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक साथ दस लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक गर्भवती महिला एक पुलिसकर्मी और आठ अन्य लोग शामिल है। इसके अलावा क्षेत्र में पाच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
विभाग ने लकसर सीएचसी को 72 घण्टे के लिए सील कर दिया है। इसके साथ ही सीएचसी पर तैनात कर्मचारियों के अलावा उनसे जुड़े लोगों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की भी कोरोना सेम्पलिंग का काम स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। पूरे इलाके को सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।