
उत्तराखंड सहित देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है जो कि देश और देश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।जी हां बता दें कि मंगलवार 25 मई को केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 196 427 नए केस दर्ज किए गए हैं। कई महीनों बाद दैनिक संक्रमितों की संख्या 2 लाख से नीचे आई है। इससे पहले 14 अप्रैल को 1 लाख 84 हजार मामले आए थे। 15 अप्रैल को 2 लाख से ज्यादा मामले आए थे और लगातार 2 लाख के पार बने हुए थे।
वहीं बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3511 मरीजों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा भी फिर चार हजार से नीचे पहुंचा। जो अभी भी चिंता जनक है।