Health : Corona Cases In India: आने वाली है एक और लहर! तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक्टिव केस 3700 के पार, इतनी मौतें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Corona Cases in India: आने वाली है एक और लहर! तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक्टिव केस 3700 के पार, इतनी मौतें

Uma Kothari
3 Min Read
Corona Cases in India active cases deaths

देश में एक बार फिर कोरोना(Covid 19) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। एक्टिव केस की संख्या अब 3700 के पार जा चुकी है। कुल मामलों की गिनती 3758 तक(Corona Cases in India) पहुंच गई है। सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इन केसों में अकेले केरल में 1400 से ज्यादा मरीज हैं।

Corona || Covid 19

48 घंटे में मिले 1000 से ज्यादा नए मरीज Corona Cases in India

बीते दो दिनों में ही देशभर में 1000 से ज्यादा नए कोविड केस दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस सामने आए हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक कोरोना से 28 लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को बेंगलुरु में 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज और बूस्टर भी लग चुकी थी। दिल्ली में भी 60 साल के एक शख्स की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

कर्नाटक सरकार की नई गाइडलाइन

बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही अगर किसी को बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो तुरंत टेस्ट कराएं।

मिजोरम में सात महीने बाद केस

कोरोना का एक मामला मिजोरम में भी सामने आया है। जो कि पिछले सात महीने में पहला है। शुक्रवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों मरीजों का इलाज आइजोल के नजदीक जोरम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है।

फिलहाल सतर्क रहना जरूरी

भले ही ये संख्या पहले जैसी भयावह नहीं है। लेकिन लगातार बढ़ते मामले(Corona Cases in India) इस ओर इशारा कर रहे हैं कि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं। मास्क, दूरी और जागरूकता अब भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने पहले थे।

Share This Article