भारत में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। कोरोना के मामलों में बारी गिरावट आई है। बता दें कि तीसरी लहर खत्म होने को है। कई राज्यों में कोविड गाइडलाइन में ढील दे दी गई है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में 44,877 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केसों की संख्या 5,37,045 दर्ज की गई है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 3.17 फीसद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि देश में जल्द ही कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी। हालांकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि विश्व में जल्द ही कोरोना महामारी के खत्म होने की उम्मीद नहीं है