देश में कोरोना का कहर बहुत ज्यादा विकराल रुप लेने लगा है। 24 घंटे में सामने आए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां बता दें कि आज एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर गया है। वहीं देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कोरोना विकराल रुप लेते जा रहा है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं, 477 लोगों की मौत हुई है और 52,825 लोग ठीक हुए हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 97 हजार से कुछ अधिक नए मामले पिछले साल 17 सितंबर को पाए गए थे।
1,65,132 लोगों की जा चुकी जान
इस तरह देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ से अधिक हो गया है, इनमें से करीब 1.17 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,65,132 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 7,37,876 हो गए हैं। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.24 करोड़, ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 1.16 करोड़ और मृतकों की संख्या 1,64,623 थी जबकि, सक्रिय मामले 6,91,597 थे।
इन राज्यों में हालात खराब
आपको बता दें कि देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार हालात खराब हो रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा। इनमें से आठ राज्यों में तीन हजार से ज्यादा और तेलंगाना को छोड़कर शेष राज्यों में डेढ़ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।