Dehradunhighlight

लॉकडाउन : नहीं हो रही फल और सब्जियों की खपत, किसानों को भारी नुकसान

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून की निरजंनपुर मंडी में सब्जियों का ढेर लगा हुआ है। सब्जी और फलों की खपत पिछले कुछ दिनों से नहीं हो रही है। मंडी में डिमांड कम हो गई है, जिसके चलते मंडी में सब्जियों के ढेर लग रहे हैं। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

वहीं, लॉक डाउन के दौरान शहर में फल सब्जियों की फुटकर कीमतों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा। इसके लिए मंडी समिति रोजाना थोक कीमतों की सूची जिला अधिकारी को भेजेगी। इससे मनमानी कीमत वसूल रहे फुटकर विक्रेताओं पर लगाम लग सकेगी।

लाॅकडाउन के कारण फल और सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। संतरा प्रति किलो 80 से 90 रुपये में बिक रहा है। वहीं, केले के एक दर्जन की कमीत 60 से 65 रुपये जा पहुंची है। आलू 35 से 40 रुपये किलो तक बेचा रहा है। इसी तरह दूसरे फलों और सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है।

Back to top button