दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं यहां प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं।
हमारी सरकार में प्यारी दीदी योजना होगी लागू
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हमारी पहली कैबिनेट में प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह उसी मॉल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था।
आप पार्टी ने भी किया था ऐलान
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। उन्होनें कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो हम इस सम्मान राशि को 1000 से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर देंगे। केजरीवाल ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था। 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। लाभार्थियों की संख्या 38 लाख है।