जम्मू कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के नेता अमित शाह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बेवजह अपने स्वास्थ्य के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को घसीटा है।
अपनी कटुता का दिया परिचय
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होनें अपनी कटुता का परिचय देते हुए पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य में अनावश्यक रुप से घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही मरेंगे।
कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति नफरत
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में ऐसा सोच रहे हैं। खरगे के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।
मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं- mallikarjun kharge
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा।
खरगे ने साधा बीजेपी पर निशना
खरगे ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि वह कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही ऐसा कर लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होनें चुनाव की तैयारी शुरु कर दी। वे चुनाव तो चाहते ही थे। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-नियंत्रित सरकार चलाना चाहते थे। पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। उन्होनें कहा कि क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 सालों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई बीजेपी नेता आपके सामने आए तो उनसे पूछना कि वे समृद्ध लाए या नहीं।