DehradunBig News

2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस, फर्जी वोटिंग के खिलाफ शुरू करेगी अभियान

उत्तराखंड में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस की सीडब्लूसी मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल की अध्यक्षता में जिला और महानगर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैहक़ के बाद सप्पल ने प्रेस को संबोधित किया.

2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस

सीडब्लूसी मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उपचुनाव और नगर निगम चुनावों में फर्जी वोटिंग करवाई. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय लोगों के नाम से मतदाता सूची हटकर कर बहरी लोगों को वोटर बना दिया गया. कांग्रेस ने भाजपा की साजिश को बेनकाब करने का फैसला लिया. इसके साथ ही इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की बात कही है.

मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान चलाएगी कांग्रेस

कांग्रेस ने फर्जी वोटिंग के खिलाफ “मेरा वोट मेरा अधिकार” नाम से एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. यह अभियान पुरे प्रदेश में तीन महीने तक चलेगा. जिसमे पार्टी कार्यकर्ता जनता को जागरूक करेंगे और उन लोगों से मिलेंगे जिनके निकाय चुनाव में वोट कटे थे. कांग्रेस का कहना है कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा.

विशेष ट्रैनिक प्रोग्राम किया जाएगा आयोजित

सप्पल ने बताया कि जल्द ही इसके लिए एक विशेष ट्रैनिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा. जिसमें कार्यकर्ताओं को अभियान की रणनीति समझाई जाएगी. इसके संचालन के लिए तीन दिवसीय कमेटी बनाई है. यह कमेटी पूरे प्रदेश में जनता के बीच जाके जागरूकता अभियान चलाएगी. साथ ही भाजपा कि कथित शाजिश को बेनकाब करेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button