Big News : निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस इस दिन जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, दून में हुई बैठक में लिया गया फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस इस दिन जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, दून में हुई बैठक में लिया गया फैसला

Yogita Bisht
2 Min Read
यशपाल आर्य

निकाय चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने प्रत्यशियों के चयन के लिए देहरादून में हाईलेवल बैठक की। जिसमें उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर मंथन किया गया।

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस इस दिन जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

निकाय चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हुई कांग्रेस की बैठक में 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करने का फैसला लिया गया।

28 दिसंबर तक हो जाएगी सभी उम्मीदवारों की सूची जारी

नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कहा कि सभी जिलों के प्रभारी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। जिसके बाद समन्वय समिति नामों पर चर्चा करेगी और जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

23 जनवरी 2025 को होगा मतदान

बता दें कि 27 से 30 दिसंबर तक निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 31 से एक जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। तीन जनवरी 2025 को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।