केदारनाथ सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही जीजान लगा दी। लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब केदारनाथ में हार के कारणों का कांग्रेस मंथन करने जा रही है। मंथन के बाद रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस आलाकमान को भेजी जाएगी।
केदारनाथ की हार पर कांग्रेस करेगी मंथन
केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। एक ओर जहां माना ये जा रहा था कि भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है और हार जीत का मार्जिन भी कम ही हो सकता है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी करीब 5 हजार से भी ज्यादा के मार्जिन से हारी है। जिसको लेकर अब कांग्रेस मंथन कर रही है।
हाईकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केदारनाथ में हार पर मंथन कर रही है। लोगों से राय-मशवरा किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला स्तर पर एक समीक्षा बैठक भी होगी। उन्होंने कहा कि वो धीरे-धीरे तमाम रिपोर्ट इकट्ठा की जा रहे हैं उसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर हाई कमान को सौंपी जाएगी।
पांच हजार से ज्यादा से मार्जिन से हारी कांग्रेस
आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। यहां कांग्रेस पांच हजार से ज्यादा से मार्जिन से हारी है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 23, 814 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को 9,311 वोट मिले।