देहरादून: पोस्टल बैलेट को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि सेना में सेवारत सैनिकों और सर्विस मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी कर मतदान की सुविधा दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सर्विस और पोस्टल बैलेट में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो या तो रिटायर हो चुके हैं या फिर दिवंगत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस आशय की पुख्ता जानकारी है कि उपरोक्त श्रेणी के मतदाताओं के नाम पोस्टल वैलेट की मतदाता सूची में अंकित हैं।
पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने की प्रक्रिया के लिए यह किया जाना उचित प्रतीत होता है कि यदि उपरोक्त (सेवा निवृत्त, लम्बी अवधि के अवकाश पर चल रहे मतदाता तथा मृतक कर्मी) सूची में अंकित मतदाताओं के मत पत्र पर किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट प्राप्त होता है, तो उस पोट को निरस्त माना जाना चाहिए। उस मतदाता को प्रमाणित करने वाले अधिकारी के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।