Dehradunhighlight

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए दिये 15 लाख

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए दी है। प्रीतम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी संस्तुति प्रदान की है। साथ ही पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।

उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी वहज के अपने घरों से बाहर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय घरों से बाहर आने से बचाना चाहिए। एक-दूसरे दूरी ही इससे बचाव का एकमात्र तरीका है। जिसे हर किसीको मानना चाहिए।

Back to top button