महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में अधिकांश नाम विदर्भ इलाके के हैं। कांग्रेस ने नागपुर साउथ में गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है। कांग्रेस आज ही उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी। पहली लिस्ट कांग्रेस ने 2 दिन पहले जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
कांग्रेस ने भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने कांदावली-पूर्व से कालू बधेलिया, अमि से जितेंद्र मोघे, जालना से कैलाश गोरंटियाल, शिरोल से गणपत राव पाटिल को भी सिंबल दिया है।
यहां देखें 23 उम्मीदवारों की लिस्ट



