केदारनाथ उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही है। उपचुनाव की तैयारियां जोरों से हो रही है। बीते दिनों पर्यवेक्षकों की घोषणा की गई थी जिसके बाद आज उपचुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक हो रही है।
अगस्त्यमुनि में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की हो रही बैठक
केदारनाथ उपचुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की आज बैठक हो रही है। चारों पर्यवेक्षक एक साथ अगस्त्यमुनि पहुंचे हैं। जहां उपचुनाव की रणनीति को लेकर बैठक हो रही है। बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन होगा। पर्यवेक्षक जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में हैं। बता दें कि इस से पहले कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम को लेकर एक सर्वे हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गई है।
जल्द प्रत्याशियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा दिल्ली
आपको बता दें कि अगस्तमुनि में हो रही बैठक में पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वीरेंद्र जाती, लखपत बुटोला और भुवन कापड़ी मौजूद हैंष। इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेता और तमाम कार्यकर्ता बैठक में मौजूद हैं। जल्द ही कांग्रेस से केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का पैनल पर्यवेक्षक हाईकमान को भेजेंगे।
कई लोग कर चुके हैं दावेदारी
आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए कई लोग दावेदारी कर चुके हैं। दिवंगत शैला रानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत टिकट के लिए दावेदारी कर चुकी हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। बता करें टिकट की रेस में शामिल नामों की तो मनोज रावत, एश्वर्या रावत और हरक सिंह रावत के नामों की चर्चा हो रही है।