कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे रखकर पार्टी की सफलता को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होनें अपने नेताओं से अनुशासन एवं एकजुटता का आहवान करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान हो।
वहीं खरगे ने पार्टी की कार्यसमिति बैठक में कांग्रेस के नेताओं से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि देश में बदलावके संकेत है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव का प्रमाण इस बात का सबूत है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अझ्यक्ष मल्लिकार्जुन ने एक देश एक चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होनें बताया कि पीएम मोदी ने अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए इस विषय पर समिति बनाई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद को सौंपी गई। उन्होनें बताया कि अगले दो से तीन महिने में पांच राज्यों में चुनाव होने वाला हैं। वहीं लोकसभा चुनाव छह महिने दूर है।
तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाना होगा
वहीं खरगे ने अपनी पार्टी के लोगों से जम्मु कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि संगठनात्मक एकता भी बहुत जरूरी है। इसी से हम अपने विरोधियों को हरा सकते हैं। इसका उदाहरण कर्नाटक में देख सकते हैं। जहां हम एकसाथ होकर ही विरोधियों के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हुए। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि केंद्र की ‘तानाशाह सरकार’ को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी।