केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। जिसके बाद से ही चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।
कांग्रेस नेता मनोज रावत ने खरीदा नामांकन पत्र
केदारनाथ के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने और प्राप्त करने के पांचवें दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। लेकिन आज
पांचवे दिन पांच प्रत्याशियों द्वारा नाम नामांकन पत्र खरीदे हैं। जिसमें आलोक कुमार, वीर सिंह बुढेरा, रणप्रीत सिंह, सुमंत तिवारी तथा मनोज रावत शामिल हैं। अब तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदें हैं।
कांग्रेस ने अभी तक नाम का नहीं किया है ऐलान
कांग्रेस ने अभी तक केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया। हालांकि मनोज रावत के नाम पर ही मुहर लगने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो पर्यवेक्षकों के रिपोर्ट के आधार पर मनोज रावत के नाम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही उनके नाम पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी मुहर लगाई है।
जल्द ही कांग्रेस कर सकती है उनके नाम का औपचारिक ऐलान
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल भी इसी के पक्ष में हैं।उन्हीं के नाम फाइन होने की खबरों के बीच उनका नामांकन पत्र खरीदना इस बात पर मुहर लगाता है। माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस उनके नाम का औपचारिक ऐलान करेगी।