दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी आप और दस साल से शून्य सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी में टकराव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता द्वारा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आप पार्टी काफी नाराज चल रही है। दिल्ली में आज दोपहर में सीएम आतिशी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। आप ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस बीजेपी की मदद कर रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी से साठगांठ कर ली
आप के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेताओं पर हमला बोला है। अजय माकन द्वारा केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने पर पार्टी काफी आक्रोशित है। आप पार्टी ने मांग की है कि कांग्रेस 24 घंटे के अंदर अजय माकन पर कार्रवाई करे। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है और सीएम आतिशी ने यह भी कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बीजेपी को फंड कर रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी से साठगांठ कर ली
ऐसे में सीएम आतिशी के बयानों से माना जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी से साठगांठ कर ली है। वहीं अजय माकन के बयान का उल्लेख करते हुए आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अजय माकन ने एंटी नेशनल बताया था। आतिशी ने कहा कि क्या उन्होनें आज तक बीजेपी के किसी नेता पर ऐसा कोई आरोप लगाया है?
आप नेता संजय सिंह ने क्या कहा?
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हो गई है। कांग्रेस हर वो काम कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में फायदा हो। दिल्ली के अंदर कांग्रेस के नेता हैं अजय माकन। वो बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, वो बीजेपी के कहने पर आप पार्टी में नेताओं को टारगेट करते हैं। उन्होनें कल हद पार करते हुए देश और दिल्ली के लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कह दिया। अगर केजरीवाल एंटी नेशनल हैं तो आप मुझे बताइये, वो केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार का इतंजाम कैसे कर रहे हैं।