देहरादून : कांग्रेस से आज बड़ी खबर सामने आ सकती है। जी हां बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा के निधन के बाद खाली हुई नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा या फिर के बाद नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी कौन निभाएगा इस पर मुहर लग सकती है। इसके लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक है जिसके लिए उत्तराखंड से कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली का रुख किया है। वहीं जल्द ही कहा जा रहा है कि आज इसका ऐलान हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। इन नामों में सबसे पहले आगे नाम करण मेहरा और इसके बाद कुंजवाल और प्रीतम सिंह का है।
हालांकि प्रीतम सिंह साफ कह चुके हैं कि इसका फैसला हाईकमान करेगा। वहीं बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से करण मेहरा का नाम आगे किया गया है। वही बता दें कि बीते दिनों करण माहरा ने दिल्ली का रुख किया था जिससे उनके नामों की चर्चाएं अधिक हो रही हैं। हालांकि यह फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा।