बेरोजगार युवाओं के धरने को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बनी हुई है। कुछ छात्र सरकार के आश्वासन के बाद शहीद समारक से चले गए थे। हालाँकि, उसके बाद कुछ युवा स्थल पर ही अपनी मांगो पर अटल थे। इन सभी के बाद आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़ा ऐलान किया है।
धरना अभी जारी है
बेरोजगार संघ युवा के फेसबुक हैंडल से आज एक पोस्ट शेयर हुआ है। इस पोस्ट में लिखा है कि कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि हमारे साथियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है और आंदोलन स्थगित हो गया है। लेकिन सरकार ,शासन- प्रशासन कान खोलकर सुन ले कि यदि हमारे साथ धोखा हुआ और हमारे साथियों को दोपहर एक बजे तक रिहा नहीं किया गया तो हम भूल जायेंगे कि देहरादून में धारा 144 लागू है।
रिहाई नहीं हुई तो देहरादून से दिल्ली तक भारी संख्या में होगा कूच
आगे इस पोस्ट में लिखा गया है कि यदि सभी 13 जिलों में जारी शांतिपूर्ण सत्याग्रह उग्र होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी सरकार, शासन -प्रशासन की होगी। यदि सरकार की मंशा कुछ और है तो देहरादून से दिल्ली के लिए भारी संख्या में कूच करने से हम पीछे नहीं हटेंगे।