National

‘मिलावट तो पाप है, हो सकता है हर मंदिर की यही कहानी हो’, तिरुपति के लड्डू पर चिंतित पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का बयान

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबरों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होनें कहा कि प्रसाद को लेकर हिंदुओं की गहरी आस्था होती है, लेकिन मिलावट की खबरें भक्तों के बीच शंका उत्पन्न कर रही हैं।

वाराणसी के दौरा का जिक्र करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि, मैं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर पाया, लेकिन मेरे कुछ सहयोगी मंदिर गए थे और उन्होनें मुझे प्रसाद दिया। उस समय मुझे तिरुपति मंदिर की मिलावट की खबरें याद आ गईं। यह समस्या सिर्फ एक मंदिर तक सीमित नहीं हो सकती, यह हर मंदिर की कहानी हो सकती है।

मिलावट तो पाप है

कोविंद ने कहा, मिलावट तो पाप है, और हिंदु शास्त्रों में इसे पाप कहा गया है। श्रद्धालुओं को लिए प्रसाद आस्था का प्रतीक है, और इसमें मिलावट करना निंदनीय है। पूर्व राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद प्रसाद में मिलावट को लेकर जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए सख्त कदन उठाने की मांग जोर पकड़ रही है।

Back to top button