भारत में फेमस ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay India Concert) सुर्खियों में है। अगले साल जनवरी में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकट कुछ ही मिनटों में Book My Show वेबसाइट में बिक गए। ज्यादा ट्रैफिक आने से साइट क्रैश भी हो गई थी।
इस कॉन्सर्ट की टिकट अब ब्लैक में काफी ज्यादा दामों में बिक रही है। जिसके बाद Book My Show पर टिकटों की धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगा। जिसके लिए बुक माई शो के CEO को दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट भारत में कैंसिल हो सकता है।
तो क्या कैंसिल होगा कॉन्सर्ट? (Coldplay Concert Cancelled)
बता दें कि वेबसाइट बुक माई शो के पास कोल्डप्ले के भारत में कॉनसर्ट की टिकट बेचने का जिम्मा था। लेकिन इस साइट पर कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बिक गए। जिसके बाद टिकट को ऊंचे और महंगे दामों में ब्लैक में बेचा जाने लगा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर टिकट की बिक्री को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगने लगा। इस मामले में बुक माई शो के CEO को नोटिस भी भेजा गया था। जिसके बाद अब दोबारा उन्हें नोटिस भेजा गया है।
Book My Show के CEO को दूसरा नोटिस
पुलिस में टिकटों में धोखाधड़ी की वजह से बुक माई शो पर शिकायत दर्ज हुुई थी। जिसके बाद बुक माई शो के सीईओ और को-फाउंडर आशीष हेमाराजानी को EOW ने नोटिस भेजा था। 27 सितंबर को उन्हें पेश होना था। लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया। जिसके चलते उन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया है।
नेटिजन्स ने दिए अपने रिएक्शन
कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट के मामले में यूजर्स सोशल मीडिया में अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। एक ने लिखा, ये मेरी भविष्यवाणी है कि कोल्डप्ले ये कॉन्सर्ट रद्द कर देगा। तो वहीं दूसरे ने लिखा, मैने सुना कि कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट रद्द होने वाला है?